एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, पुरानी हारों का बदला लेंगे वैभव सूर्यवंशी?

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम रविवार के दिन एक बार फिर मैदान में मुकाबला करने वाली है। जूनियर लेवल के पिछले तीन मैचों में पाकिस्तान ने भारत को हराया है। इस बार क्या भारत पटखनी दे पाएगा।

Update: 2025-12-13 16:52 GMT

नई दिल्लीः दुबई में अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप सीरीज खेली जा रही है। इसका रविवार के दिन ग्रुप स्टेज का मैच खेला जाना है। रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच जूनियर लेवल पर पिछले तीनों मैच पाकिस्तान ने ही जीते।

इतना ही नहीं एमर्जिंग एशिया कप में अंडर-23 टीमों के बीच पिछला मैच भी पाकिस्तान के नाम रहा। हालांकि टीम इंडिया के पास इस रिकॉर्ड को सुधारने का मौका होगा।

यूएई से जीत चुकी है भारत

टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत का पहला मुकाबला यूएई से था। इसमें 14 साल के ओपनर खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर चमका था। उन्होंने 14 छक्कों की मदद से 171 रन की पारी खेली थी। वहीं, पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने मलेशिया के खिलाफ पहले मैच में 177 रन बना दिए थे। उनके साथ ही अहमद हुसैन ने 132 रन बना दिए।

जीत के साथ दोनों की शुरूआत

AAC का U-19 एशिया कप की शुरूआत 12 दिसंबर से शुरू हुआ है। ग्रुप-A में भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को हराकर जीत से शुरूआत की थी। वहीं, पाकिस्तान ने मलेशिया को हराया था। टीम इंडिया ने शुक्रवार को यूएई के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 433 रन बनाए थे। इस मैच में ही वैभव ने शतक लगाया था। UAE ने 199 रन बनाए और इंडिया ने 234 रन के अंतर से मुकाबला जीता।

रोचक होगा मुकाबला

रविवार के दिन भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बहुत रोचक होने वाला है। रविवार का मौच जीतने वाली टीम टेबल टॉप होगी। दोनों टीमों की बात करें तो एक जीत और 2-2 प्वाइंट है। हालांकि रन रेट चलते पाकिस्तान फिलहाल पहले नंबर पर है। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी।

यह मुकाबले 19 दिसंबर को होंगे। सेमीफाइनल जीतने वाली दोनों टीमों के बीच 21 दिसंबर को दुबई में ही फाइनल खेला जाएगा। 2024 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था।

Tags:    

Similar News