SwadeshSwadesh

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का निधन

Update: 2018-08-15 18:09 GMT

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता अजीत वाडेकर का 77 वर्ष की उम्र में बुधवार देर रात मुंबई में निधन हो गया। वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। मुम्बई स्थित जसलोक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

एक अप्रैल,1941 को मुंबई में जन्मे वाडेकर ने वर्ष 1958 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। जबकि वह 1966 से 1974 तक भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे। इस दौरान 1971 में अजीत वाडेकर की अगुवाई में इंग्लैंड गई भारतीय टीम ने पहली बार जीत दर्ज की थी। उनकी कप्तानी में ही पहला मौका था जब भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीती थी। वहीं, वाडेकर की अगुवाई में ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को भी टेस्ट श्रृंखला में मात दी थी।

क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन के लिए भारत सरकार ने अजीत वाडेकर को वर्ष 1967 में अर्जुन पुरस्कार और 1972 में पद्मश्री से नवाजा था। वाडेकर ने भारत के लिए 37 टेस्ट, दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में एक शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 2113 रन बनाए। जबकि दो एकदिवसीय मैचों में एक अर्धशतक की बदौलत 73 रन बनाए। वहीं, उन्होंने 237 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले, जिसमें 15,380 रन बनाए।


Similar News