मन की बात पर 100 वक्ता लगातार 100 घण्टे बोलेंगे

Update: 2023-08-23 20:41 GMT

मन की बात एक ऐसा कार्यक्रम है जिसने अनेक कीर्तिमान भी स्थापित किये है। स्वतंत्र भारत में किसी प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ किया गया पहला जनसंचार केंद्रित कार्यक्रम है जो लगातार 9 वर्षों से चल रहा है।

मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी से प्रसारित ऐसा अनूठा संवाद है जिसने अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। आगामी 27 अगस्त 2023 को मन की बात का 104 वां एपिसोड प्रसारित होने जा रहा है। 3 अक्टूबर 2014 को प्रारंभ हुई मन की बात ने एक कीर्तिमान यह भी बनाया है कि इसमें जनवरी 2015 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा भी भाग ले चुके हैं। मन की बात को लेकर यह भी अपने आप में एक कीर्तिमान है कि हमारे देश से जारी इस बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारतीय जनता के सवालों के सीधे-सीधे जवाब दिए। इस कार्यक्रम की बुनियादी विशेषता यह है कि इसकी विषय वस्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात नहीं होकर भारत के जन मन गण की बात का समाविष्ट होना। यह देश के 140 करोड़ नागरिकों के मन की बात है। जिसके तहत जनता जनार्दन के विचारों, उनके भावों को एकत्रित किया जाता है और फिर उनका सार निकालकर तेरा तुझको अर्पण की भावना के साथ मन की बात के माध्यम से प्रसारित कर दिया जाता है। अच्छी बात यह है कि जनता की ओर से आने वाली समस्याओं का निराकरण तो मन की बात में निहित है ही, भविष्य का भारत कैसा होगा और कौन-कौन वर्तमान भारत में विकसित भारत की नींव रखने का काम तल्लीनता के साथ कर रहे हैं, इसका जिक्र भी मन की बात में किया जाता है। यह उल्लेख करना उचित रहेगा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के प्रांतीय संयोजक डॉ राघवेंद्र शर्मा हैं। शर्मा के संयोजन में मन की बात के आयोजन को सर्वव्यापी औऱ समावेशी बनाने के बहुतेरे प्रकल्प अमल में लाये गए है। समाज के हर वर्ग को इससे सतत जोड़ा गया। नवाचारी पहुँच के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक, अकादमिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, एनजीओज जैसे संस्थानों के साथ मन की बात के आयोजन सुनिश्चित किये गए है ताकि समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व इस कार्यक्रम में संभव हो। यह सोने पर सुहागा ही है कि अब मन की बात को लेकर डॉ. राघवेंद्र शर्मा एक और अनूठा आयोजन भोपाल में करने जा रहे हैं। 23 अगस्त 2023 से 'बिना रुके बिना थकेÓ की थीम पर एक अनूठा कार्यक्रम 'मन की बात नॉट आउट 100 सेमिनारÓ भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित होने जा रहा है। 23 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहे आयोजन को 100 के आंकड़े के इर्द-गिर्द संजोया गया है। उदाहरण के लिए यह कार्यक्रम 23 अगस्त से 27 अगस्त तक लगातार 100 घंटे चलने वाला है। दूसरी खास बात यह है कि इस अनूठे कार्यक्रम को 100 चिंतक, विचारक और उत्कृष्ट, उद्घोषक संबोधित करने जा रहे हैं। यही नहीं, श्रोताओं के रूप में भी प्रतिदिन कम से कम 100 लोग हर नए वक्ता को सुनेंगे। उत्कृष्ट बात यह है कि यह कार्यक्रम जब समापन को प्राप्त हो रहा होगा तब कार्यक्रम स्थल भोपाल के रविंद्र भवन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के 104 वें एपिसोड को लाइव संबोधित कर रहे होंगे। मन की बात के प्रांतीय संयोजक डॉ राघवेंद्र शर्मा के अनुसार भोपाल का यह कार्यक्रम वस्तुत: मन की बात जैसे वैश्विक जनसंचार कार्यक्रम के प्रति सामाजिक उत्साह औऱ अधिमान्यता को प्रदर्शित करने वाला है। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ वक्ता मन की बात के मर्म पर रोशनी डालेंगे। यह ठीक वैसा प्रतीत होता है मानो हमने किसी पाठ को पढ़ा, सुना अथवा देखा। लेकिन उसके पीछे छिपे भावों, भावनात्मक गहराइयों और उद्देश्यों को समय के अभाव में हम आत्मसात नहीं कर पाए। यह कार्यक्रम दुनिया का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम है कई संस्थानों ने इसके प्रभाव को विश्लेषित किया है जिसमें पाया गया है कि मन की बात को एक समय एक साथ 23 करोड़ से अधिक लोग सुनते हैं। जिन्होंने एक बार भी मन की बात को सुना है ऐसी संख्या 100 करोड़ से अधिक है। यह आंकड़े इस कार्यक्रम को दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम के रूप में स्थापित करते हैं।

( लेखिका सामाजिक कार्यकर्ता हैं)

Similar News

सदैव - अटल