SwadeshSwadesh

आप नेता सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, SC ने कहा - इलाज कराएं, दिल्ली से बाहर ना जाएं

सत्येंद्र जैन की हालत अब भी खराब है, वह लोक नायक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।

Update: 2023-05-26 08:37 GMT

नईदिल्ली/वेबडेस्क। दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप विधायक सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक साल बाद जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने खराब सेहत को देखते हुए उन्हें 6 सप्ताह की जामनत दे दी है वह पिछले 1 साल से मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद है। कल तिहाड़ जेल में बाथरूम में गिरने के चलते सिर में चोट आई थी। उसके बाद से वह आईसीयू में एडमिट हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें  आदेश दिया है की वह दिल्ली छोड़कर नहीं जा सकते और नाही मीडिया के समक्ष बयान देंगे। कोर्ट ने उन्हें 11 जुलाई तक अंतरिम राहत दी है।  सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा- जैन की सेहत को देखते हुए उन्हें छोड़ा जाए। इस दौरान वे दिल्ली से बाहर नहीं जाएंगे।

सत्येंद्र जैन की हालत खराब - 

बता दें की सत्येंद्र जैन की हालत अब भी खराब है, वह लोक नायक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।  अस्पताल के डायरेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि डाक्टर्स की टीम उन्हें देख रही है। कुछ टेस्ट कराए गए हैं। शाम को रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ हो पाएगी।

Tags:    

Similar News