SwadeshSwadesh

कोटपा एक्ट के तहत की कार्रवाई, जब्त किए तम्बाकू के बोरे

Update: 2019-12-24 23:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। एसडीएम पुष्पा पुषाम के नेतृत्व में दूसरे दिन मंगलवार को भी तम्बाकू कारोबारियों पर कार्रवाई की गई। एसडीएम पुष्पा पुषाम टीम के साथ यातायात नगर पार्किंग नम्बर 8 स्थित संचालित उन्नति ट्रेडिंग संचालक संजय कुमार गुप्ता के यहां पहुंचीं। यहां ग्रीन लेबल प्रीमियम तम्बाकू तैयार की जा रही थी। लेकिन तम्बाकू के पाउच पर कोटपा एक्ट का उल्लखंन किया जा रहा था। इस पर फैक्ट्री में रखे 4800 पाउच जब्त किए गए। साथ ही फैक्ट्री में एक्सपायरी डेट के माउथ फ्रेशनर के 210 पैकेट और 180 किलो साबुदाना को नष्ट करने के लिए नगर निगम को सैंपा गया। इसी तरह दूसरी कार्रवाई पार्किंग नम्बर 2 में संचालित राजकुमार गुप्ता के गोदाम में हुई। यहां टीम को तम्बाकू के पाउच में 85 प्रतिशत गाइड लाइन के अनुसार मुंह का कैंसर का चित्र नहीं छपा था। इस पर कार्रवाई करते हुए 3 बोरे तम्बाकू के पाउच जब्त किए गए। उक्त कार्रवाई में डॉ. अलोक पुरोहित, ड्रग इंस्पेक्टर दिलीप अग्रवाल सहित खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Tags:    

Similar News