ग्वालियर में 6 को वितरित होगी मतदान सामग्री, दलों को नहीं लगना पड़ेगा लाइन में

जिलाधीश ने की मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति व्यवस्थाओं की समीक्षा

Update: 2024-04-27 01:45 GMT

ग्वालियर।  ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के 21 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1680 मतदान केन्द्रों में चुनाव कराने के लिए तैनात किए गए मतदान दलों को ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री का वितरण 6 मई को एमएलबी महाविद्यालय से किया जाएगा। एमएलबी में ही 7 मई को मतदान के बाद ईवीएम व मतदान सामग्री प्राप्त कर विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जाएगी। जिलाधीश रुचिका चौहान ने शुक्रवार को मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की।

जिलाधीश ने निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर मतदान सामग्री का वितरण तेजी से और सावधानीपूर्वक किया जाए। प्रयास ऐसे हों, जिससे मतदान दलों को अपने सेक्टर में कम से कम बैठना पड़े और उन्हें जल्द से जल्द ईवीएम सहित समस्त मतदान सामग्री मिल जाए। साथ ही विशेष वाहनों द्वारा मतदान दलों को दोपहर से पहले ही मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने का प्रयत्न करें। उन्होंने मतदान दलों के परिवहन के लिए लगाए गए छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सहित सामग्री वितरण व प्राप्ति से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि पार्किंग व्यवस्था को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे मतदान दल को निर्धारित वाहन पर पहुंचने में देरी न हो। बैठक में जानकारी दी गई कि सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए तैनात किए गए मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्त करने और जमा करने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मतदान दलों को उनके बैठने के लिए निर्धारित स्थल पर ही ईवीएम सहित सम्पूर्ण मतदान सामग्री प्रदान की जायेगी। इसी तरह मतदान समाप्ति के बाद इसी व्यवस्था के तहत मतदान दलों से जगह से ही ईवीएम व मतदान सामग्री प्राप्त की जायेंगीं।

दलों को मिलेगी वैलकम किट व दवा की किट

मतदान दलों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने नगर निगम के सहयोग से वैलकम किट तैयार कराई जाएगी। वैलकम किट में बिस्किट, नमकीन, टॉफियां व पानी की बोतल उपलब्ध रहेगी। साथ ही हर मतदान दल को जीवन रक्षक दवाईयों की किट भी उपलब्ध कराई जायेगी। 

Tags:    

Similar News