SwadeshSwadesh

हथियार के लाइसेंस के लिए करना होगा यह काम, पढ़े पूरी खबर

Update: 2019-06-01 13:19 GMT

भोपाल/ग्वालियर। हथियार लाइसेंस चाहने वाले लोगों को अब अपने घर के आसपास एक पौधा लगाना होगा। इसकी एक महीने तक देखभाल भी करनी होगी। फिर एक महीने के पौधे के साथ आवेदक को खुद की सेल्फी लेकर फोटो कलेक्टर को पेश करना होगा। इसके बाद ही संबंधित व्यक्ति को हथियार लाइसेंस जारी होगा। इस तरह की गाइड लाइन कलेक्टर अनुराग चौधरी ने तय कर दी है। आवेदक झूठ न बोले, इसकी जांच संबंधित क्षेत्र का पटवारी करेगा।

कलेक्टोरेट में विधानसभा व लोकसभा चुनाव के कारण 12 बोर व 315 बोर हथियार के लाइसेंस चाहने वालों आवेदकों के 480 से ज्यादा जबकि पिस्टल लाइसेंस के 210 से आवेदन पेंडिंग हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा, वे इस मामले में सख्ती करेंगे।

उनकी मंशा सिर्फ इतनी है कि लोग पौधरोपण को लेकर गंभीर रहें और अपने लगाए हुए पौधे की देखभाल खुद करें। कलेक्टर ने कहा, अगले सोमवार को होने वाली टीएल बैठक का विषय भी उन्होंने ग्रीन मीटिंग रखा है। इसमें भी पौधरोपण की प्लानिंग पर बात की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिले में 29 हजार 800 लाइसेंसी हथियार हैं। यह संख्या प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में काफी अधिक है। 

Similar News