SwadeshSwadesh

राम मंदिर निर्माण के लिए सिंधिया ने दिया 5 लाख का सहयोग

Update: 2021-01-18 01:15 GMT

-कहा- समर्थकों एवं सहयोगियों से भी करूंगा समर्पण की अपील

-समर्पण के लिए आगे आ रहा है समाज

ग्वालियर। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि संग्रह महाभियान क में रविवार को भी सामाजिक कार्यकर्ताओं की टोलियां महानगर में निकलीं। इस दौरान राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ओर से ने पांच लाख रुपए का समर्पण करने के साथ ही अपने सहयोगियों से भी इस महाभियान में समर्पण का आग्रह किया।

निधि संग्रह महाभियान के तीसरे दिन रविवार को भी विशेष अभियान चला। वरिष्ठजन एवं सामाजिक कार्यकर्ता बस्तियों में घर-घर पहुंचने के साथ ही प्रमुख नागरिकों के यहां पहुंचे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत के कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर, विभाग संघचालक विजय गुप्ता, सह कार्यवाह नवनीत शर्मा एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री पप्पू वर्मा राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के यहां पहुंचे। श्री सिंधिया ने मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपए का सहयोग किया। साथ ही आश्वस्त किया कि वह सहयोगियों से भी निधि समर्पण के लिए आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे भी उनका परिवार धार्मिक कार्यों व मंदिर निर्माण में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेता रहा है। इसलिए राम मंदिर निर्माण को राष्ट्र मंदिर की तरह लेते हुए सहयोग किया जाएगा। वहीं प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ. जगजीत नामधारी, रवि अग्रवाल, दीपक सचेती, नवल शुक्ला, जगदीश शर्मा, गिर्राज दानी, नीतेश शर्मा के मार्गदर्शन में भी महानगर में टोलियां निधि संग्रह के लिए निकलीं और प्रबुद्धजनों के यहां जाकर निधि संग्रह किया। रविवार को पूर्व न्यायाधीश निशीथ कुमार मोदी, प्रसिद्ध व्यवसायी मुकेश अग्रवाल, संदीप मित्तल, राजेश ऐरन सहित महानगर के अन्य प्रमुख लोंगो ने भी राशि समर्पित कर श्रीराम मंदिर निर्माण में सहभागी बने। वहीं सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता भी शहर के विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर आमजन से इस अभियान में सहभागी बनने का आग्रह किया।

आमजन में बढ़ रहा उत्साह, सामथ्र्य के अनुसार कर रहे समर्पण

आमजन एवं सर्व समाज में निधि समर्पण में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। टोलियों में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता जहां-जहां पहुंच रहे हैं वहां का माहौल राममय हो गया। अपनी सामथ्र्य के अनुसार लोग समर्पण राशि देकर खुद को मंदिर निर्माण में सहभागी बनाने को आतुर दिख रहे हैं। आस्था और श्रद्धा से जुड़े अभियान में हर कोई समर्पण कर डुबकी लगाना चाहता है। अपनी श्रद्धा के अनुरूप लोग संग्रह राशि देकर कूपन ले रहे हैं।

महानगर में गली-मोहल्लों में घमूेगा रथ

मंदिर निर्माण में हर व्यक्ति व सर्व समाज की सहभागिता हो इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता व टोलियां महानगर में भ्रमण करने के साथ ही मंदिर निर्माण का संदेश लेकर रथ भी निकल रहे हंै। यह रथ महानगर के प्रत्येक बस्ती व गली-मोहल्लों में पहुंचकर आमजन को इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील कर रहे हैं। रथ के साथ चल रहे कार्यकर्ता मंदिर निर्माण का संदेश देते हैं।

Similar News