SwadeshSwadesh

ग्वालियर मेला से वाहन खरीदने पर इस बार मिलेगी इतनी छूट, बैठक में हुआ निर्णय

ब्रेकिंग - कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

Update: 2019-12-11 09:59 GMT

ग्वालियर / वेब डेस्क । उत्तर भारत के बड़े मेलों में से एक होने का गौरव रखने वाले ग्वालियर व्यापार मेले का वैभव फिर से लौटेगा इसके प्रयास पिछले लम्बे समय से ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किये जा रहे थे। मेले का मुख्य आकर्षण ऑटोमोबाइल सेक्टर बंद हो जाने के बाद से जहाँ मेले की रौनक कम हो गई थी वहीँ मेले की करोड़ों की आय भी प्रभावित हुई थी। ग्वालियर व्यापार मेला 2018-19 के लिए रोड टैक्स पर छूट की घोषणा पिछले वर्ष भी की गयी थी । इस बार फिर से मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में मेले में बिकने वाले वाहनों पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट को मंजूरी प्रदान कर दी गई।भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया निर्णय जिसकी खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की पुष्टि।

इस बार फिर से इसे पुनर्जीवित करने के प्रयास किये गए पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट सरकार से दिलवाने के लिए पत्र लिखा था। 



Tags:    

Similar News