SwadeshSwadesh

डॉ. भल्ला के समर्थन में आए भाजपा और पंजाबी परिषद

Update: 2019-12-10 00:45 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क।  डॉ. भल्ला के संस्थानों पर की जा रही तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने द्ववेशपूर्ण कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही कबीलाई युग की याद दिलाती है। विशेष रूप से एक ही अस्पताल और उनसे जुड़ी अन्य संपत्तियों को निशाने पर लेकर की गई हिटलरी कार्यवाही प्रशासन की पारदर्शिता और इरादों पर प्रश्नचिन्ह लगाकर उसे संदेह के घेरे में खड़ा करती है। मुख्यमंत्री सचिवालय से कार्यवाही की मॉनीटरिंग यह साबित करती है कि इसके पीछे बड़े हाथ है। भाजपा के वरिष्ठ नेतागण और जिलाध्यक्ष ने इस कार्यवाही की घोर निंदा की है। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मंगलवार सुबह 11 बजे होटल तानसेन में बैठककर आगामी रणनीति बनाएंगे। वहीं पंजाबी परिषद के कुलवीर भारद्वाज, डॉ. जयवीर भारद्वाज, गुरुचरण सिंह, राजू भाटिया आदि ने संभागयुक्त एमबी ओझा को एक ज्ञापन देकर डॉ. भल्ला के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को गलत बताते हुए जांच की मांग की। वहीं सोफिया महाविद्यालय पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में नर्सिंग छात्र संगठन ने प्रदर्शन किया और इस कार्रवाई को द्ववेशपूर्ण बताया। साथ ही इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।

Tags:    

Similar News