SwadeshSwadesh

पूर्व पार्षद ने मां-बेटे पर किया हमला, एसपी कार्यालय घेरा

शहर में पानी का संकट अब खून-खराबे में बदलता जा रहा है।

Update: 2018-06-16 08:43 GMT

पानी के लिए होने लगा खून-खराबा झगड़े में दोनों पक्ष लहुलुहान हत्या के प्रयास के मामले दर्ज

ग्वालियर । शहर में पानी का संकट अब खून-खराबे में बदलता जा रहा है। पानी की पाइप लाइन डालने के दौरान पूर्व पार्षद का एक व्यक्ति से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी व फरसे चल गए। झगड़े में दंपति और उनका बेटा घायल हो गया और पूर्व पार्षद का सिर भी फोड़ दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पूर्व पार्षद और उनके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया।

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित महलगांव में पानी की पाइप लाइन डाली जा रही थी। बताया गया है कि शुक्रवार को पानी की लाइन पूर्व पार्षद गिर्राज कंषाना द्वारा चंदे से डलवाई जा रही है। सरकारी स्कूल वाली गली में जब लाइन के लिए खुदाई की जा रही थी तभी मौहल्ले में रहने वाला देववन जाटव लाइन से अपने घर में कनेक्शन करने की बात कहने लगा। इस पर पूर्व पार्षद ने कहा कि लाइन चंदे से डाली जा रही है। इसी बात को लेकर गिर्राज का देववन से मुंहवाद हो गया। जब बात ज्यादा बढ़ गई तो दोनों पक्ष लाठी-फरसे निकाल लाए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। देववन जाटव की तरफ से उसकी पत्नी और बेटा राहुल भी आ गए। झगड़े में जमकर एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया। देववन जाटव, उसकी पत्नी और बेटे राहुल पर गिर्राज कंषाना और उसके परिजनों ने मिलकर फरसे से हमला कर सिर फोड़ दिया। वहीं देववन जाटव ने भी गिर्राज का लाठी मारकर सिर फोड़ डाला। झगड़े में लहुलुहान दोनों पक्ष थाने पहुंंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर हत्या के प्रयास का क्रॉस मुकद्मा दर्ज कर लिया। देर रात गिर्राज कंषाना और उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन मौके पर पहुंच गए और लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।


Similar News