SwadeshSwadesh

चुनाव में जुटी भाजपा, राज्य सरकार को घेरने अंचल में नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे

Update: 2019-03-12 04:42 GMT

पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष से लेकर अन्य नेता आएंगे

ग्वालियर, न.सं.

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है। पार्टी के शीर्षस्थ नेता अंचल के ताबड़तोड़ दौरे पर रहेंगे। इसकी शुरूआत ग्वालियर-चम्बल संभाग में विजय संकल्प अभियान यात्रा से होगी। भाजपा नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने के साथ ही केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे।

किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता जैसे अनेक वचन देकर कांग्रेस ने जिस तरीके से प्रदेश में सत्ता हासिल की, उसे लेकर अब राज्य सरकार भाजपा के निशाने पर है। भाजपा का दावा है कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है और जनता भयभीत है। कमलनाथ सरकार की जनविरोधी नीतियों और उसके फरेब को जनता के सामने बेनकाब करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव 12 मार्च से एक साथ पूरे ग्वालियर-चम्बल संभाग का दौरा करेंगे। इस दौरे में विशेष रूप से केन्द्रीय मंत्री व ग्वालियर सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर साथ में रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव 12 मार्च को श्योपुर जिले के विजयपुर में सुबह 11 बजे सभा के पश्चात टेटरा चौराहा, सबलगढ़, कैलारस, जौरा होते हुए मुरैना पहुंचकर दोपहर 3 बजे सभा होगी। शाम 6 बजे मुरैना से मेहगांव पहुंचकर आमसभा को संबोधित करने के पश्चात रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे। इसी प्रकार 13 मार्च को सुबह 11 बजे पोहरी विधानसभा के बैराड में आमसभा के पश्चात भितरवार पहुंचकर दोपहर 2 बजे सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद नेताओं की दतिया में शाम 5 बजे आमसभा होगी। सभी नेता रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे। 14 मार्च को दोपहर 12 बजे अशोकनगर में जनसभा के पश्चात अशोकनगर से शाडोरा, पगारा होते हुए गुना पहुंचकर युवराज क्लब में दोपहर 2 बजे जनसभा होगी। गुना से रूठियाई, आवन, खटकिया चौराहा होते हुए बीनागंज पहुंचकर शाम 5 बजे जनसभा होगी। विजय संकल्प अभियान यात्रा में मुरैना सांसद अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, भिण्ड सांसद भागीरथ प्रसाद, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुरैना लोकसभा के प्रभारी जयसिंह कुशवाह, भिण्ड लोकसभा के प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा, ग्वालियर लोकसभा के प्रभारी विजय दुबे व लोकसभा संयोजक अभय चौधरी, गुना-शिवपुरी लोकसभा के प्रभारी महेन्द्र सिंह यादव सहित सभी लोकसभा संयोजक, सह संयोजक, सभी जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी आदि उपस्थित रहेंगे। 

Similar News