SwadeshSwadesh

रागायन में डॉ. पावगी ने बिखेरा अपने गिटार वादन का जादू

Update: 2019-02-18 19:34 GMT

ग्वालियर, न.सं.

महारानी लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित गंगादास जी की बड़ी शाला में रागायन संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध हवाईन गिटार वादक डॉ. सुनील पावगी ने अपने गिटार का जादू बिखेर दिया।

यहां बताना गौरतलब होगा कि डॉ. पावगी, पद्मभूषण पं. वीजी जोग के प्रमुख शिष्य हैं, जो ग्वालियर, आगरा इमदादखानी घराने के कलाकार हैं। डॉ. पावगी ने अपनी प्रस्तुति की शुरूआत राग बागेश्री में आलाप, जोड़, झाला से किया तथा मध्य लय, झपताल प्रस्तुत किया। तत्पश्चात उन्होंने दु्रत तीन ताल में वादन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. पावगी ने अंत में राग बसंत मुखारी में भजन की शानदार प्रस्तुति के साथ अपने कार्यक्रम का समापन किया। तबले पर उनके साथ हितेष मिश्रा ने संगत की। यहां बता दें कि डॉ. पावगी वर्तमान में राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय में वाद्य विभाग के विभागाध्यक्ष हैं।

Similar News