SwadeshSwadesh

स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज दिल्ली रैफर

Update: 2019-02-10 13:22 GMT

ग्वालियर, न.सं.

स्वाइन फ्लू शहर में पैर पसारता जा रहा है। इसी के चलते स्वाइन फ्लू की एक संदिग्ध महिला मरीज को दिल्ली रैफर किया गया है। लाला का बाजार निवासी 40 वर्षीय महिला पिछले कुछ दिनों से आकाशवाणी तिराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थी, जहां चिकित्सकों ने उसे स्वाइन फ्लू होने की आशंका जताई। इस पर परिजन शनिवार को महिला को दिल्ली लेकर चले गए। उसे सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर गत दिवस सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर निवासी एक महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद महामारी विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र पिपरोलिया सीमा सुरक्षा बल परिसर पहुंचे और निरीक्षण कर परिवार के अन्य सदस्यों को दवा वितरित की, साथ ही सीमा सुरक्षा बल के अस्पताल से महिला की केस हिस्ट्री भी ली गई।

डेंगू के दो मरीज भी आए समाने

इधर स्वाइन फ्लू अपने पैर पसार रहा है तो वहीं डेंगू भी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। इसी के चलते डेंगू के दो मरीज सामने आए हैं। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शनिवार को डेंगू के सात संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में पोहरी निवासी 45 वर्षीय कमलेश को डेंगू होने की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य मरीज भिण्ड का है। 

Similar News