SwadeshSwadesh

मुस्लिम छात्रों ने दिया गौ हत्या नहीं करने का संदेश

गौ व भ्रूण हत्या के विरोध में निकाली जागरुकता रैली

Update: 2018-12-07 08:39 GMT

ग्वालियर। बुलंदशहर हिंसा हो या फरीदाबाद में मिली गाय की खालों का मामला हो या फिर किसी कचरे के ढेर पर भू्रण का मिलना, जिसे आवारा जानवरों द्वारा नौंचा जा चुका हो। न चाहकर भी ऐसी मार्मिक घटनाएं अक्सर दिखाई पड़ ही जाती हैं। इस कलयुग में साक्षारता का प्रतिशत तो लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन नकारात्मक खबरों का ग्राफ भी तेजी से ऊपर उठ रहा है। इसका सीधा मतलब तो यह है कि हम किताबी ज्ञान तो अर्जित कर रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं संस्कारों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। किताबी ज्ञान से भले ही मशीन से बने रोबोट की तरह हमारी जीवन शैली होती जा रही है, जिसमें ज्ञान तो है, लेकिन संवेदनाएं बिलकुल भी नहीं हैं। ठीक इसी तरह कुछ हमारी भी स्थिति होती जा रही है। हम पूजा-अर्चना तो करते हैं, लेकिन सही मायने में हम आस्था से बहुत दूरी बना चुके हैं, इसलिए तो हमारे चारों ओर ऐसा माहौल बनता जा रहा है, जिसमें आए दिन हमें ऐसी मार्मिक घटनाओं की जानकारी मिलती रहती है। इसी के चलते कम्पू स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद हाईस्कूल और फिर एक प्रयास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में गौ हत्या व भू्रण हत्या के विरोध में रैली निकालकर जागरुकता अभियान चलाया गया। रैली में स्कूल के अमन पठान, समीर खान, अशरफ पठान, सजाबुल खान, फरमान खान, सोहिल, मोहम्मद अनस आदि छात्रों ने गाय के पुतले को क्षेत्र में घुमाते हुए गौ हत्या व भ्रूण हत्या को रोकने की जनता से अपील की। इस अवसर पर डॉ. सम्पूर्णानंद हाईस्कूल के संचालक सुजान सिंह भदौरिया, प्राचार्य संजय श्रीवास्तव, स्कूल प्रबंधक बसीम अहमद, फिर एक प्रयास संस्था के अध्यक्ष पं. अंकित शर्मा, संस्था के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित थे।  

Similar News