SwadeshSwadesh

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 7 लाख का माल बरामद

Update: 2018-08-10 08:25 GMT

ग्वालियर। पुलिस ने अलग अलग राज्यों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है , पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी सहित करीब 7 लाख का सामान बरामद किया है। जिसमे सोने चाँदी के जेवरात शामिल है क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकडे गए आरोपियों देवेंद्र, सुरेंद्र, महेश और मुकेश ने 29 मई को गुलमोहर सिटी में दो फ्लैट्स को निशाना बनाया था। पॉश टाउनशिप में चोरी करने के बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। और लगातार प्रयास के बाद मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने इन्हे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गैंग का सरगना देवेंद्र है, इस पर राजस्थान की अलवर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह पर अलग अलग राज्यों में चोरी करने के 28 मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे और चोरियों के खुलासे हो सकते हैं  

Similar News