मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना के बहाने कांग्रेस पर कसा तंज

भोपाल। उपचुनावों से पहले प्रदेश बयान बाजी और तंज की राजनीति जोर पकड़ती जा रही है। प्रदेश की राजनीति में दमखम रखने वाले दोनों मुख्य दलों के नेता आरोप और तंज का एक भी मौका नहीं छोड़ रहें है। इसी कड़ी में उपचुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना के बहाने कांग्रेस पार्टी पर तंज कैसा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज सुबह एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा - मेरे प्रिय दोस्तों, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक सहित देश भर में कई जगह चुनाव होने वाले है। हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखना है। 'हाथ' पूरी तरह 'सैनिटाइज' कर 'साफ' कर देना है। गौरतलब है की प्रदेश में भी 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। जिसकी तारीख चुनाव आयोग 29 सितंबर को एक बैठक लेने के बाद घोषित करेगा।
मेरे प्रिय दोस्तों!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 26, 2020
मध्यप्रदेश, बिहार, कर्नाटक सहित देश भर में कई जगह चुनाव होने वाले है। हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखना है।
'हाथ' पूरी तरह 'सैनीटाइज' कर 'साफ' कर देना है।
