SwadeshSwadesh

भाजपा ग्वालियर जिलाध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तलाश

Update: 2019-11-28 09:01 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। अभी तक मंडल अध्यक्षों की सूची जारी नहीं होने से जिलाध्यक्ष के चुनाव पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं क्योंकि तीन दिन बाद जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी होना है, लेकिन मंडल अध्यक्ष तय न होने से फिलहाल इसे कुछ दिनों के लिए टाला भी जा सकता है। हालांकि संगठन चुनाव के तहत जो दिशा-निर्देश हैं, उसके अनुसार पूरे प्रदेश में एक साथ ही जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी होना है। रायशुमारी में मंडल अध्यक्षों की भी राय ली जाएगी, लेकिन अभी तक महानगर की सूची जारी न होने से इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो मंडल अध्यक्षों की सूची भले ही जारी न हुई हो, लेकिन इससे पहले ही जिलाध्यक्ष चुनाव की कवायद शुरू हो गई है। इस चुनाव में भी आयु के बंधन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में युवा एवं नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है।

30 से जिलाध्यक्ष के लिए होगी रायशुमारी

संगठन चुनाव के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 30 नवम्बर से रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू होनी है। इसके दिशा-निर्देश प्रदेश संगठन द्वारा जारी किए जा चुके हैं। रायशुमारी के बाद नामों का पैनल बनेगा। चर्चा यह चल रही है कि प्रदेश नेतृत्व अभी तक मंडल अध्यक्ष तय नहीं कर पाया है। ऐसे में चुनाव कैसे होंगे।

Tags:    

Similar News