SwadeshSwadesh

बहु को रानी बनाकर नहीं बेटी बनाकर लाओ: कौशिक जी

कुंज बिहार में चल रहीं है भागवत कथा

Update: 2020-02-18 12:59 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कुंज बिहार में आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कौशिक महाराज ने कहा कि बहु को रानी बनाकर नहीं बेटी बनाकर घर लाओ। रानी बनाकर लाओगे तो उसकी महत्वाकांक्षा पूरी नहीं कर पाओगे और बेटी बनाकर लाओगे तो सूखी रोटी में भी गुजारा कर लेगी। महाराज ने कहा कि ग्वालियर, भिंड, मुरैना ब्रज क्षेत्र है । इस वजह से यहां धर्मकर्म बहुत होता है। उन्होंने चंबल के एक डाकू का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बालक बैंगन चुरा कर लाया तो मां ने डांटने की बजाय बैंगन की सब्जी बना ली। पहले उसने छोटी-छोटी चोरी की और फिर डकैती करने लगा। पकड़े जाने पर उसे फांसी की सजा हुई तो उसने मां से मिलने की इच्छा जाहिर की। मां मिलने गई तो उसने नाक-कान काट लिए। पूछने पर उसने कहा कि मां तू मुझे पहले ही दिन चोरी करने से रोक देती तो मैं डाकू बनकर फांसी नहीं चढता। इसलिए मां की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को संस्कार दें। उन्होंने सास को नसीहत देते हुए कहा कि बहुओं से लड़ो मत। बेटी देर तक सोती है दिक्कत नहीं, बहू सोती है तो उन्हें जली-कटी सुनाती हो यह भेदभाव ठीक नहीं है।

मानसरोवर यात्रा 14 से 24 जून:-

कौशिक महाराज ने बताया कि 14 से 24 जून तक वे मानसरोवर यात्रा आयोजित कर रहे हैं, जिसमें यूपी सरकार 1 लाख रुपए की सब्सिडी देती है। इस यात्रा के दौरान गौरीकुंड के भी दर्शन होंगे, इसके लिए चीन सरकार से विशेष अनुमति ली गई है।

Tags:    

Similar News