मप्र में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट, जबलपुर समेत 5 जिलों में गिर सकते हैं ओले

मध्यप्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

Update: 2024-04-28 10:23 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को बैतूल, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी और शहडोल में ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज - चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। देवास और रायसेन के पूर्वी हिस्से में भी मौसम बदला रहेगा। 

राजधानी भोपाल में रविवार सुबह से धूप और बादल हैं। नर्मदापुरम, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, नरसिंहपुर, बालाघाट, अनूपपुर के अमरकंटक, दमोह, कटनी, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, खंडवा के ओंकारेश्वर और खरगोन के महेश्वर में भी मौसम बदला हुआ है। नर्मदापुरम में सुबह हल्की बारिश भी हुई। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से- मालवा-निमाड़, ग्वालियर, चंबल में गर्मी का असर है। 

 मध्यप्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी मध्यप्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है और बारिश हो रही है। इस वजह से 29 अप्रैल को भी प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। इसके बाद तापमान में बढ़त होने लगी।

Tags:    

Similar News