भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी: मोमबत्ती रैली, अब भी जारी हैं बेवक्त मौतें!
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर मोमबत्ती रैली, सम्भावना ट्रस्ट ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और इलाज की चुनौतियों पर चिंता जताई।
भोपाल. गैर सरकारी संस्था सम्भावना ट्रस्ट जो पिछले 29 सालों से यूनियन कार्बाइड हादसे में बचे लोगों को मुफ़्त इलाज मुहैया करा रहा है, के सदस्यों ने आज हादसे की 41वीं बरसी के मौके पर यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के पास कैंडल मार्च निकाला और गैसकाण्ड के मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित किया |
सम्भावना ट्रस्ट क्लिनिक में कम्युनिटी रिसर्च यूनिट के राधेलाल नापित ने कहा कि दिसंबर 1984 में यूनियन कार्बाइड की ज़हरीली गैसों के संपर्क में आए लोग आज भी बेवक्त मर रहे हैं। “चार दशक बीत जाने के बाद भी, दिसंबर 1984 के हादसे की वजह से भोपाल में बेवक्त मौतें हो रही हैं। जो लोग बचपन में इसके संपर्क में आए थे, वे फेफड़ों, किडनी और दूसरे अंगों की पुरानी बीमारियों और कैंसर से लंबे समय तक पीड़ित रहने के बाद 50 साल से कम उम्र में मर रहे हैं।”
हादसे से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाके के बीच में मौजूद, संभावना ट्रस्ट क्लिनिक गैस पीड़ितों को लंबे समय तक मुफ़्त इलाज देता है। पिछले 29 सालों में, क्लिनिक ने 37,000 लोगों की बहुतन्त्रीय पुरानी बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सा, आयुर्वेद, पंचकर्म और योग को समेकित किया है।