नमकीन खाने के शौकीन हैं तो पढ़ लें यह खबर, भोपाल में गंदगी में बन रही थी आलू भुजिया, फर्श से उठाकर पैकिंग

Bhopal News: एमपी की राजधानी भोपाल में फूड विभाग ने नकमीन बनाने वाली फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है। फैक्ट्री के अंदर गंदगी देखकर फूड विभाग के अधिकारियों ने कंपनी संचालक को नोटिस जारी किया है।

Update: 2025-12-02 15:52 GMT

भोपालः मध्य प्रदेश में मंगलवार के दिन फूड विभाग ने नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर नियमों को ताक पर रखकर खाद्य पदार्थ बनाने की शिकायत मिल रही थी। नियमों की धज्जियां उड़ाकर चलने वाली फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली तो मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की है। मामला भोपाल के ईद खेड़ी बाईपास रोड का है।

दरअसल, जब फूड विभाग के अधिकारियों की टीम फैक्ट्री के अंदर पहुंचकर वहां का नजारा देखा तो हैरान रह गई। टीम ने देखा कि फैक्ट्री के अंदर काफी गंदे तरीके से नमकीन बनाया जा रहा था। यह नजारा देखते ही अधिकारियों ने नमकीन फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है।


फैक्ट्री के अंदर पहुंची टीम ने वहां बनने वाली नमकीन की जांच की। साथ ही यहां बने पदार्थ के सैंपल लिए गए हैं। जांच करने पहुंची फूड डिपार्टमेंट की टीम ने साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट किए गए सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News