मप्र में अब हर परीक्षा के लिए नहीं देनी होगी फीस, सरकार ने जारी किया आदेश
भोपाल/वेबडेस्क। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही युवाओं के लिए खुशखबरी है। मप्र में अब होने वाले हर एग्जाम और इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों के लिए सिर्फ एक बार ही फीस भरनी होगी। इस संबंध में आज आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है। जिसके बाद अब उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बार-बार शुल्क नहीं देना होगा।
मप्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज आदेश जारी करते हुए कहा कि उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन मंडल की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को साल में एक बार परीक्षा फीस भरनी होगी। इसके बाद एक साल में होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बिना शुल्क के आवेदन कर सकेगा।
बता दें की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले महीने एक सभा में इसका ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि युवा अगर पांच फॉर्म भर रहे हैं और सभी की फीस 400 रुपये है. ऐसे में व्यक्ति को 2000 रुपये भरने पड़ते हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. अब आपको केवल एक बार परीक्षा शुल्क देना होगा। इसके बाद शासन ने आदेश जारी कर दिया है।