विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी

Update: 2020-11-27 10:08 GMT

भोपाल। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा सत्र के लिए अधिसूचना जारी हो गई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अनुमोदन पर विधानसभा सचिवालय द्वारा आज अधिसूचना जारी की।इस विधानसभा सत्र में नव निर्वाचित 28 विधायक शपथ लेंगे।

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह (एपी सिंह) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय सत्र में सदन की कुल 03 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किये जाएंगे। सत्र की शुरुआत 28 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से होगी।  यह मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का आठवां सत्र होगा। इसमें विधायकों की शपथ के साथ धर्म स्वातंत्र्य कानून सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी।  


Tags:    

Similar News