SwadeshSwadesh

हर दिन 40 लोगों को काट रहे हैं आवारा कुत्ते, पकडऩे में असफल नगर निगम

Update: 2019-03-23 17:25 GMT

♦ इस वर्ष की शुरुआत से अब तक करीब 3 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा

♦ मानवाधिकार आयोग ने दिखाई शक्ति, आयुक्त से बुलाया जांच प्रतिवेदन

भोपाल/प्रशासनिक संवाददाता।

भोपाल में आवारा कुत्तों का जमकर आतंक है। इसके कारण आम लोग परेशान है। पिछले दिनों एक मासूस को भी आवारा कुत्तों ने नोंच खाया। इसके कारण उसकी जान तक चली गई। भोपाल में हर दिन करीब 40 लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं। इसके कारण लोगों में दहशत का माहौल भी है। अब इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने भी सख्ती दिखाई है और नगर निगम आयुक्त से जांच प्रतिवेदन मांगा है।

राजधानी भोपाल आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान है। आए दिन आवारा कुत्तों के शिकार लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार अस्पताल में पहुंचने वाला हर तीसरा मरीज रैबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहा है। इसके कारण अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ जमा हो रही है। इधर नगर-निगम इन आवारा कुत्तों को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है।

आयोग ने मांगा प्रतिवेदन

मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में जांच प्रतिवेदन बुलाया है। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेंद्र जैन ने नगर-निगम के आयुक्त से जांच प्रतिवेदन मांगा है। 

Similar News