SwadeshSwadesh

मास्टर प्लान अक्टूबर-नवंबर तक करेंगे तय

Update: 2019-03-20 16:26 GMT

अगले पांच साल में प्रदेश के सभी शहरों को किया जाएगा धूलमुक्त

भोपाल/राजनीतिक संवाददाता। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि इस साल के अंत तक भोपाल का मास्टर प्लान रिलीज किया जाएगा। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में प्रदेश के सभी शहरों को धूलमुक्त करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। मंत्री जयवर्धन सिंह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने अपने 70 दिनों के कार्यकाल में 83 से ज्यादा वचन पूरे कर दिए हैं। इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग ने युवा स्वाभिमान योजना के लिए नीति बनाई है। इसमें करीब ढाई लाख युवाओं ने अपना पंजीयन भी कराया है और 20 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर में 163 अवैध कॉलोनियों को वैध किया गया है। इसके अलावा काम नदी का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है। 100 करोड़ रुपए से महाकाल मंदिर का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है। मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि इंदौर मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू करना है, इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है। इंदौर ने एक बार फिर से प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है, इसलिए सभी जगह इंदौर मॉडल को ही लागू किया जाएगा। इसके अलावा वर्तमान में 34 शहरों में अमृत योजना का काम चल रहा है। 

Similar News