SwadeshSwadesh

गृहमंत्री मिश्रा का कटाक्ष : किसान बिल पर कांग्रेस सांसदों का दोहरा चरित्र आया सामने

Update: 2020-09-22 07:45 GMT

भोपाल।  किसानों से जुड़े विधेयक का विरोध कर रहे सांसदों को निलंबित करने का मामला टूल पकड़ता जा रहा है। राज्यसभा में कांग्रेस सांसदों द्वारा किये गए हंगामे पर गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। मंत्री मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा संसद में पारित किए गए कृषि सुधार के नए कानून को लेकर एक बार फिर कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आया है, ऐसा ही जीएसटी के समय में भी था।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करनी है।प्रधानमंत्री किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

सचिन और प्रियंका पर साधा निशाना

इस दौरान उपचुनाव में कांग्रेस के लिए सचिन पायलट और प्रियंका गांधी के ग्वालियर- चंबल में प्रचार में उतरने पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस किसी को भी बुला सकती है। जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस के पास ना नेता है और न नीयत।




Tags:    

Similar News