राजगढ़ के सराफा बाजार में हथियारबंद बदमाशों का धावा, जूलरी की कई दुकानों से लाखों की चोरी
राजगढ़ जिले में हथियारबंद बदमाशों ने जूलरी की दुकानों में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने सराफा बाजार को घेरकर लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया।
राजगढ़ः जिले के सराफा बाजार से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीती रात किला क्षेत्र में स्थित सराफा बाजार में 10-12 हथियारबंद डकैतों ने दुकानों में घुसकर लूट को अंजाम दिया। गुलेल, सब्बल और पिस्टल लेकर आए बदमाशों ने तीन से चार दुकानों के ताले तोड़े और लाखों का माल साफ कर लिया।
दरअसल, बदमाशों ने इस चोरी को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। वारदात सराफा मेन मार्केट में रात 3 बजे के आसपास हुई। वारदात करने आए सभी बदमाशों के चेहरे ढंके हुए थे।
दुकान के अंदर सो रहे बुजुर्ग पर हमला
वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने दुकान के अंदर सो रहे व्यापारी पर सब्बल से हमला कर दिया। हालांकि उन्होंने शोर मचाकर डकैती की जानकारी दी। उनका शोर सुनकर कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाकर पीछा किया। तभी उनपर फायरिंग और गुलेल से पत्थर बरसाए।
इनके यहां की लूट की वारदात
सराफा घेरकर लूट की वारदात करने आए आरोपियों ने सबसे पहले सराफा कारोबारी राजेंद्र विजयवर्गीय की दुकान को निशाने पर लिया। बदमाश ताला तोड़कर अंदर घुसे। करीब 1 किलो चांदी, 3 तोला सोना और 3 लाख रुपए कैश चोरी कर लिया।
बेखौफ होकर करते रहे वारदात
इसके बाद बदमाशों ने अगला ठिकाना सचिन सोनी की दुकान को बनाया और उसका ताला तोड़ा। यहां से 32 हजार कैश, 200 ग्राम चांदी और गहने बनाने के औजार ले गए। हैरानी की बात यह रही कि परिवार ऊपर ही रहता है। फिर भी बदमाश अपना काम आसानी से करते रहे।
शोर मचाते ही घुसेड़ दिया सब्बल
बदमाश लूट के लिए पास ही गोपालचंद की दुकान पर पहुंचे। वह अंदर ही सो रहे थे। शटर की आवाज और हलचल समझते ही जाग गए और शोर मचा दिया। उनके ऐसा करते ही बदमाशों ने शटर के बाहर से ही लोहे का सब्बल अंदर घुसा दिया। वह उनके पैर में लग गया।
पकड़ने आए युवाओं पर हमला
बुजुर्ग की चेतावनी का शोर सुनते ही लोग जाग गए तो बदमाश राजस्थान की तरफ भागने लगे। भागते समय उन्होंने एक बाइक को भी चोरी कर लिया। कुछ युवकों ने उनका पीछा किया। जब बदमाशों को लगा की वह घेरे जा रहे हैं तो बदमाशों ने बंदूक से फायर करने के साथ ही गुलेल से पत्थर चलाए।
सीसीटीवी भी फोड़े
भले ही हथियारबंद बदमाश अपना मुंह ढंककर दुकानों के अंदर घुसे हुए थे। इसके बाद भी उन्होंने दुकानों में लगे सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने सीसीटीवी में तोड़फोड़ कर दी।