प्रदेश में बढ़ सकता है लॉकडाउन, शिवराज ने दिए संकेत

Update: 2020-04-23 09:26 GMT

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।  राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1590 से ऊपर पहुँच गई हैं।  प्रदेश में इससे अब तक 80 लोगों की मौत हो गई है।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के संकेत दिए हैं।  उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कहीं है। वही आज सीएम शिवराज सिंह चौहान फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेशवासियों से रुबरु होंगे।  

दरअसल, प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में मिले हैं।  यहाँ मरीजों की संख्या 945 हो गई है। वहीं भोपाल में 290, उज्जैन में 57 और जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है।इसके अलावा अन्य जिलों में भी दस से कम कोरोना पॉजिटिव मरीज है।जिसके कारण माना जा रहा है कि मध्‍य प्रदेश के जिन जिलों में मरीजों की संख्या ज्यादा है, वहां आगामी तीन मई के बाद भी लॉक डाउन जारी रह सकता है। सीएम ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा की सीएम ने कहा कि इंदौर, भोपाल, उज्‍जैन, खरगोन ये जिले ऐसे हैं जहां मुझे नहीं लगता कि हम इन शहरों में तीन मई को लॉक डाउन समाप्‍त कर सकेंगे।


Tags:    

Similar News