शहरी स्वच्छता में सिरमौर बना मप्र: 2024 के सर्वे में लीग श्रेणी में इंदौर को मिला पहला स्थान…

राज्य के 8 शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

Update: 2025-07-14 08:05 GMT

भोपाल। शहरी स्वच्छता में मप्र ने एक बार फिर देश में इतिहास रच दिया है। 2024 के स्वच्छता सर्वेक्षण में यहां के शहरों ने राष्ट्रीय स्तर के आठ पुरस्कार हासिल किये हैं। 15 शहरों को मिलाकर बनाई गई लीग श्रेणी में प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं स्वच्छ शहर की श्रेणी में राजधानी भोपाल देश का दूसरा शहर बन गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय जनता के साथ निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया है।

दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में हर वर्ष की तरह प्रदेश ने इस वर्ष भी अपनी विजय पताका फहराई है। हालिया घोषित हुई रैंकिंग के बाद राज्य के आठ शहरों को इस राष्ट्रीय आयोजन में सम्मानित किया जाएगा। ये शहर इंदौर, उज्जैन और बुधनी, भोपाल, देवास, शाहगंज, जबलपुर और ग्वालियर है। इसमें सुपर लीग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और बुधनी को शामिल किया गया है।

इस श्रेणी में सिर्फ उन्हीं शहरों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने पिछले तीन सालों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और उत्तरोत्तर प्रगति की संभावनाएं बनी हुई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई को नई दिल्ली में स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत करेंगी। साथ ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में होने वाले इस कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के साथ महापौर और आयुक्त भी शामिल होंगे।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में इनका चयन

भोपाल- देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर

इंदौर- सुपर स्वच्छता लीग में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान

उज्जैन- सुपर स्वच्छता लीग में 3 से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान

बुधनी- सुपर स्वच्छता लीग में 20 हजार से कम आबादी वाले कस्बों में प्रथम स्थान

भोपाल, देवास, शाहगंज - प्रेसिडेंशियल अवार्ड

जबलपुर, ग्वालियर - मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड

प्रधानमंत्री के कदम से कदम मिलाकर चल रहा मप्र: मुख्यमंत्री

राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के 8 शहरों को पुरस्कार मिलने की घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार में मध्य प्रदेश एक बार फिर से गौरवान्वित होगा। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय स्वच्छता कर्मी, नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष, पार्षद, अधिकारी और कर्मचारियों सहित नागरिकों को दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संकल्प को कदम से कदम मिलाकर मध्य प्रदेश साकार कर रहा है।

यह पूरे प्रदेश के परिश्रम का परिणाम है, जिस पर गर्व है। साथ ही प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के इस मापदंड के आधार पर अपने घर, मोहल्ले, कॉलोनी और नगर को स्वच्छ रखें और इस आदर्श जीवन शैली को दुनिया के बीच प्रदर्शित करने का प्रयास करें।

जिम्मेदारों से जुड़े है इंदौर, बुधनी और उज्जैन

मप्र से इंदौर, उज्जैन व बुधनी सुपरलीग में शामिल है। इसमें उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृह जिला है, जबकि बुधनी केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विस क्षेत्र रहा है। वहीं इंदौर राज्य के आवास एवं पर्यावरण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का गृह जिला है। 

Similar News