उपचुनाव के बाद पहली बार होगी सीएम और पीएम की मुलाकात

Update: 2020-11-30 13:23 GMT

भोपाल। प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कल मंगलवार को पहली बार प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। वे आज रात ओरछा में कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर प्रदेश के विकास सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।  

बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री इस मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को आत्मनिर्भर मप्र के रोडमेप की जानकारी देंगे। इस दौरान स्मार्ट सिटी, हाऊसिंग फॉर ऑल जैसे विकास के विभिन्न सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री राज्य को केंद्र से मिलने वाली लंबित राशि जल्द उपलब्ध कराने का अनुरोध कर सकते है।  

Tags:    

Similar News