SwadeshSwadesh

कोरोना कहर : राजधानी भोपाल में 8 संक्रमित आये सामने, संख्या हुई 91

Update: 2020-04-08 08:38 GMT

भोपाल।  प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी में कल देर रात आई रिपोर्ट में 8 नए संक्रमित सामने आये है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की आज प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित 8 नए मरीज मिले है । भोपाल में अभी तक 91 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। जिनमें से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके है। एक संक्रमित व्यक्ति को मृत्यु हुई है। 

राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहाँ संक्रमित हुए लोगों में 34 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं 10 पुलिस कर्मी एवं 5 उनके परिजन शामिल है।  पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में फैलने के बाद सुरक्षा के लिहाज से कलेक्टर एवं डीआईजी ने भी जाँच के लिए अपने सैंपल दिये है।हालांकि दोनों अधिकरियों में कोरोना का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे है। कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रहे ज्यादातर अधिकारी- कर्मचारी परिवार से दूर होटलों में रह रहें है।  

 

Tags:    

Similar News