SwadeshSwadesh

टोयोटा ने लांच की इनोवा हाईक्रॉस, जानिए पहले से कितनी बदल गई आपकी फैमिली कार

Update: 2022-11-28 12:06 GMT

वेबडेस्क।  टोयोटा ने सबसे ज्यादा बिकने वाली अपनी इनोवा कार के नए संस्करण इनोवा हाईक्रॉस को भारत में लांच कर दिया है।  सात सीट वाली इस फॅमिली कार में कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े है। जो कि इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बिल्कुल अलग बनाते हैं। कंपनी द्वारा  50,000 रुपए में इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस गाड़ी से इससे पहले 21 नंवबर को इंडोनेशिया मार्केट में पर्दा उठाया गया था।

सात रंगों में मिलेगी - 

  • सुपर वाइट,
  • प्लेटिनम वाइट पर्ल,
  • सिल्वर मेटैलिक,
  • एटिट्यूड टलैक माइका,
  • स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन,
  • एवंटगार्डे ब्रॉन्ज़ 
  • नए अगेहा ग्लॉस फ़्लेक

वेरिएंट - 

  •  एमपीवी में कंपनी ने दो पेट्रोल और तीन हाइब्रिड वैरिएंट का विकल्प दिया है। 

इंजन - 

  • हाईक्रॉस कार में TNGA 2.0 लीटर क्षमता का इंजन लगा है जो 5th जेनरेशन HEV system से लैस है।  

स्पीड - 

  • कार 9.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

माइलेज - 

  • नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार 21.1 किलोमीटर प्रतिघंटा का माइलेज देगी।  

कार मेजरमेंट - 

  • लंबाई - 4755 एमएम लंबी,
  • चौड़ाई - 1845 एमएम चौड़ी
  • ऊंचाई - 1795 एमएम ऊंची 
  • व्हीलबेस - 2850 एमएम का व्हील बेस

अन्य फीचर्स - 

  •  वेंटिलेटिड सीट्स 
  •  991 लीटर बूट स्पेस 
  • पैनॉरमिक सनरूफ 
  • सेफ्टी फीचर्स - 
  • टोयोटा सेफ्टी सेंस,
  • छह एयरबैग्स,
  • इलेक्ट्रिॉनिक पॉवर ब्रेक,
  • हिल स्टार्ट असिस्ट 




Tags:    

Similar News