प्रधानमंत्री मोदी 75% रेटिंग के साथ बने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, इन..नेताओं को छोड़ा पीछे

Update: 2022-08-26 12:04 GMT

नईदुनिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के मामले में दुनिया में बादशाहत कायम है।  मॉर्निंग कंसल्ट सर्वेक्षण की वैश्विक रेटिंग में वह 75 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ एक बार फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए है।  न्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस जैसे नेताओं को पछाड़ते यह उपलब्धि हासिल की है।  

सर्वे के अनुसार, इस रेटिंग में प्रधामंत्री मोदी के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (63%), तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस 58% रेटिंग के साथ है। इस सूची में इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी 54 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर रहे।

22 नेताओं की इस सूची में स्वीडन की प्रधानमंत्री मेगदालेना एंडरसन को 50 फीसदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को 41 फीसदी रेटिंग मिली है।वही कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो को 39 फीसदी और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 38 फीसदी रेटिंग मिली है।बता दें की ये वैश्विक नेता की स्वीकृति की रेटिंग हर देश में 7 दिनों तक चलती है।  इसमें व्यस्क नागरिकों से वोट कराए जाते हैं, जिसमें सैंपल अलग-अलग होते हैं। अमेरिका में औसत सैंपल आकार लगभग 45,000 है। जबकि अन्य देशों में सैंपल साइज लगभग 500-5,000 के बीच भी होता है।

उल्लेखनीय है की ये पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हो। इससे पहले वर्ष 2020 में 84% रेटिंग के साथ इस सूची में पहले स्थान पर रहे थे। सितंबर 2021 में उन्हें सबसे चर्चित और लोकप्रिय नेता का दर्जा मिल चुका है।  

Tags:    

Similar News