गुलाम नबी ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, कहा- मैं उन्हें गलत समझता था
नईदिल्ली। कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने राहुल गांधी और पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि घर वालों ने घर छोड़ने के लिए जबरन मजबूर किया। जहां घर वालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए तो अकलमंदी खुद घर छोड़ने में है।
उन्होंने आगे कहा की जो शख्स अपनी स्पीच खत्म करने के बाद भरी सदन में पीएम मोदी से गले मिले, तो वे मिले हैं या मैं मिला हूं? आजाद ने कहा, 'मैं कांग्रेस के लिए दुआ ही कर सकता हूं, लेकिन कांग्रेस मेरी दुआ से ठीक नहीं होगी उसके लिए दवा चाहिए। अभी उसका डॉक्टर कंपाउंडर है। अभी कांग्रेस को स्पेशलिस्ट की जरूरत है।'
गुलाम नबी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर भी जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा की , 'पहले जयराम रमेश अपना DNA चेक करवाएं कि कहां के हैं और किस पार्टी से हैं, वह देखें कि उनका DNA किस-किस पार्टी में रहा है। बाहर के लोगों को कांग्रेस का अता-पता नहीं है। चापलूसी और ट्विट कर जिन्हें पद मिले अगर वे आरोप लगाएं तो हमें दुख होता है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा की मैं उन्हें गलत समझता था लेकिन उन्होंने कम से कम इंसानियत दिखाई। जब मैं जम्मू-कश्मीर का सीएम था तब गुजरात की टूरिस्ट बस में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें कई लोग मारे गए थे। तब उनका फोन आया था तो मैं रो रहा था। मोदी साहब ने मेरे रोने की आवाज सुनी।'