SwadeshSwadesh

देश में दूसरी लहर फिर हुई तेज, 24 घंटों में कुल 44 हजार, 658 नए मरीज

Update: 2021-08-27 06:00 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एकबार फिर बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 44 हजार, 658 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 496 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 32 हजार 988 रही। 

सबसे ज्यादा मरीज केरल में आ रहे हैं। यहां पिछले दो दिन से 30 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। कल गुरुवार को 30,077 मरीज सामने आए। इससे पहले यहां बुधवार को 31,445 मरीज मिले है।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 2.45 प्रतिशत रही है। देशभर में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अब तक चार लाख, 36 हजार, 861 लोगों की मौत हो चुकी है।

सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 44 हजार, 899 है। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 18 लाख, 21 हजार, 428 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.60 प्रतिशत दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक कुल 51 करोड़, 49 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 61.22 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News