24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से अधिक मरीज मिले, दिल्ली-महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

Update: 2023-04-14 06:39 GMT

नईदिल्ली।  देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से पसरने लगा है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11, 109 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 20 संक्रमितों  की मौत हो गई। जिसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 5.01 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 6,456 मरीज स्वस्थ हुए । अब तक कोरोना वायरस से 4,42,16,583 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।कोरोना संक्रमण का कहर दिल्ली ओर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।  

दिल्ली-महाराष्ट्र में मचाया कहर - 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1527 न‌ए मरीज सामने आए है।  यहां  2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।  वहीँ महाराष्ट्र में कोरोना के 1086 मरीज मिले हैं।यहां पिछले 24 घंटे में 1 मरीज की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस 5700 हो गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 274 केस मुंबई में मिले है।  

Tags:    

Similar News