SwadeshSwadesh

यूएसए ने ईरान में 2 ठिकानों पर किया था एयर स्ट्राइक, टारगेट में था एक और ईरानी अधिकारी : सूत्र

Update: 2020-01-11 04:00 GMT

वाशिंगटन। ईरान के साथ जारी तनाव के बीच अमेरिका ने बड़ा दावा किया है। अमेरिका के मुताबिक, जिस दिन ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को मारा गया था ठीक उसी दिन एक और एयर स्ट्राइक की गई थी। इस हमले में ईरानी सेना के एक और सीनियर अधिकारी अब्दुल रजा शहलाईशाना को निशाना बनाया गया था, जो कि सफल नहीं हो सका।

समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम नहीं छपने की शर्त पर यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। अधिकारी ने बताया कि ईरान सेना के दोनों शीर्ष अधिकारी अमेरिकी सेना के हिट लिस्ट में थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी पश्चिमी एशिया में अमेरिका के चार दूतावासों पर हमले की योजना बना रहा था। यह पूछे जाने पर कि क्या अन्य दूतवासों पर बड़े पैमाने में हमले की योजना थी?

इस पर ट्रंप ने कहा, 'मैं यह साफ तौर पर कह सकता हूं कि चार दूतावासों पर हमले की योजना तैयार की गई थी।' राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बगदाद में स्थित दूतावास इनमें में एक था।

Tags:    

Similar News