व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी: 2 नेशनल गार्ड्स घायल, ट्रम्प बोले यह आतंकी हमला

व्हाइट हाउस के पास फायरिंग में 2 नेशनल गार्ड्स घायल। अफगान शरणार्थी गिरफ्तार, ट्रम्प ने इसे आतंकी हमला बताते हुए सख्त कदम उठाए।

Update: 2025-11-27 10:15 GMT

बुधवार दोपहर व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी। हमले में नेशनल गार्ड्स के दो जवान गंभीर रूप से घायल हु गए। हमलावर अफगान शरणार्थी रहमानुल्लाह लाकनवाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

फैरागट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के बाहर सनसनी

FBI के मुताबिक, आरोपी स्टेशन के पास कुछ देर तक चुपचाप इंतज़ार करता रहा और फिर दोपहर करीब 2:15 बजे अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उसने पहले एक महिला गार्ड को सीने में, फिर सिर में गोली मारी। इसके बाद उसने दूसरे गार्ड को निशाना बनाया। उसी वक्त पास मौजूद तीसरे गार्ड ने चार राउंड फायर किए, जिसके बाद लाकनवाल जमीन पर गिर पड़ा और तुरंत काबू में आ गया। हमलावर भी गोली लगने से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।

कौन है आरोपी रहमानुल्लाह लाकनवाल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाकनवाल का बचपन अफगानिस्तान से 2021 में अमेरिका आया और वॉशिंगटन के पास बेलिंगहैम में अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहता था। उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि वह अफगान सेना में एक दशक तक काम कर चुका था और इस दौरान अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज के साथ कई ऑपरेशनों में शामिल रहा।


यह मानवता के खिलाफ अपराध- ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटना को आतंकी हमला बताया है। उन्होंने कहा जो भी इस हमले में शामिल है, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। साथ ही, उन्होंने पूरे देश में अफगान शरणार्थियों की एंट्री तुरंत रोकने का ऐलान कर दिया।

500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड्स की तैनाती

हमले के बाद पेंटागन को आदेश दिया गया कि वॉशिंगटन D.C. में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 500 अतिरिक्त गार्ड्स भेजे जाएं। न्यूज एजेंसी को एक अधिकारी ने बताया कि एक घायल गार्ड के सिर में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Tags:    

Similar News