पाकिस्तानी सेना पर दो सुसाइड अटैक: हेडक्वार्टर में घुसे हमलावर, 3 कमांडो शहीद
पेशावर FC मुख्यालय पर दो सुसाइड अटैक में 6 की मौत, 3 कमांडो शहीद और 3 हमलावर ढेर। TTP पर संदेह, इलाके में हाई अलर्ट।
पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार की सुबह शुरू हुआ दिन अचानक गोलियों और धमाकों की आवाज़ों में बदल गया। फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी (FC) के मुख्यालय पर हुए दो बड़े सुसाइड अटैक ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। चंद मिनटों में हालात इतने बिगड़ गए कि पूरे इलाके में अलर्ट जारी करना पड़ा।
कैसे हुआ हमला?
अधिकारियों के अनुसार सुबह करीब 8 बजे FC हेडक्वार्टर के मुख्य गेट पर दो ज़ोरदार धमाके हुए। धुएँ का गुबार अभी बैठा भी नहीं था कि हथियारबंद हमलावर फायरिंग करते हुए परिसर के भीतर घुस गए। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी मोर्चा संभाला और इमारत के अंदर मुठभेड़ शुरू हो गई।
3 कमांडो शहीद, 3 हमलावर ढेर
तेज़ी से चलाए गए ऑपरेशन में FC के 3 कमांडो शहीद हो गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में तीनों हमलावर मारे गए। घायलों में सुरक्षा कर्मियों के अलावा कुछ आम नागरिक भी शामिल हैं। हमले की जिम्मेदारी और दिशा को लेकर शुरुआती जांच में संदेह की सुई TTP (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) की ओर जाती दिख रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। पेशावर के कई स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज़ था कि दूर-दराज़ के इलाकों में भी खिड़कियाँ हिल गईं। कुछ लोग रोज़ की तरह दफ्तर और बाजार की ओर निकले ही थे कि अचानक शहर में सिक्योरिटी वाहनों की आवाजाही तेज़ हो गई।
सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को सील किया
हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे कैंपस को घेर लिया। बिल्डिंग के अंदर छुपे किसी संभावित हमलावर की संभावना को देखते हुए कमांडो को कमरे- कमरों की तलाशी में लगाया गया। पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने दावा किया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन जांच टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं।