SwadeshSwadesh

पाकिस्तानी वायुसेना को मिला चीन का J-10C लड़ाकू विमान, इमरान खान ने कही ये.. बात

Update: 2022-03-11 10:40 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की वायुसेना में चीन से खरीदे गए जे-10सी फाइटर जेट को शुक्रवार को औपचारिक रूप से शामिल कर लिया गया। कामरा एयरबेस पर हुए इस आयोजन में प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के पाकिस्तान स्थित राजदूत के अलावा पाकिस्तान के कई मंत्री मौजूद रहे।

इस मौके पर इमरान खान ने भारत के राफेल फाइटर जेट पर निशाना साधा। खान ने कहा कि जे-10 सी फाइटर जेट के शामिल होने से क्षेत्रीय असंतुलन खत्म हो जाएगा। खान ने कहा, ''करीब 40 साल पहले जब एफ-16 को शामिल किया गया था तब पूरा देश खुश हो गया था। अब एक बार फिर वही समय आ गया है। पाकिस्तान खुद को मजबूत कर रहा है। क्षेत्र में एक प्रयास किया गया था ताकि असंतुलन को पैदा किया जा सके, लेकिन इस फाइटर जेट को शामिल किए जाने से एक बार फिर से संतुलन कायम हो गया है।'' इमरान ने चेतावनी दी है कि जो पाकिस्तान पर हमले का दुस्साहस करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Tags:    

Similar News