SwadeshSwadesh

गलती से एलओसी पार कर भारत आई दोनों लड़कियां वापिस लौटी, सेना ने दिए मिठाई, उपहार

Update: 2020-12-07 13:18 GMT

श्रीनगर।एलओसी पार कर भारतीय सीमा में आने वाली दो अनजान लड़कियों भारतीय सेना ने आज चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट से मिठाई और उपहार देकर पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंपा। दोनों लड़कियां कल रविवार को पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था।​

जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कहुटा जिले के अब्बासपुर गांव निवासी 17 साल की लाईबा ज़बैर और सना ज़बैर (13 वर्ष) अनजाने में सीमा पार करके रविवार को भारतीय क्षेत्र में आ गईं। सीमा पर तैनात सेना के जवानों की नजर जब उन पर पड़ी तो हिरासत में लेकर पूछताछ की। सैनिकों ने पूर्ण संयम बरतते हुए किशोरियों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए उनके सीमा पार करने ​की वजह ​का पता लगाया। जांच-पड़ताल में पता चला कि इन लड़कियों ने अनजाने में पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास से एलओसी बॉर्डर क्रास किया है। इसके बाद सेना ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए​​।

मिठाई और उपहार दिए -

​इन लड़कियों के ​एलओसी बॉर्डर ​पार करके भारतीय क्षेत्र में आने की जानकारी ​पाकिस्तान के अधिकारियों को औपचारिक ​​रूप से दी गई​।​ दोनों देशों के अधिकारियों के बीच कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद सोमवार को ​दोनों लड़कियों को ​चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट से पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया है​​। ​मानवीय संवेदना और दोस्ताना अंदाज के लिए अपनी पहचान रखने वाली ​​भारतीय सेना ​ने इन लड़कियों को पाकिस्तान को सौंपते समय भारत की ओर से मिठाई और उपहार ​भी दिए हैं​।​​ ​

Tags:    

Similar News