विदेशमंत्री एस जयशंकर पहुंचे मालदीव, एक लाख टीकों की खुराक सौंपी

Update: 2021-02-20 14:53 GMT

माले। विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मालदीव यात्रा के दौरान दोनों देशों ने आधारभूत ढांचे के विकास, शहरी विकास एवं आवास निर्माण, मत्स्य प्रसंस्करण और प्रसारण क्षेत्र के संबंध में कई समझौतों और करारों पर हस्ताक्षर किए गए। जयशंकर दो दिवसीय मालदीव यात्रा पर आज माले पहुंचे तथा उन्होंने भारत की सहायता से निर्मित एक स्टेडियम का उद्धाटन किया।

विदेश मंत्री ने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने हिन्द महासागर के इस देश को कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक लाख अतिरिक्त वैक्सीन भी प्रदान की। दोनों विदेश मंत्रियों ने महामारी के बाद आर्थिक बहाली के उपायों पर भी चर्चा की। मालदीव के विदेश मंत्री ने उनके देश में भारतीय निवेशकों को आमंत्रित किया। जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलेह से भी मुलाकात करेंगे। यात्रा के अगले चरण में विदेश मंत्री बुधवार को मॉरीशस जाएंगे।

Tags:    

Similar News