Death Threat: इंडियन क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, 'ISIS कश्मीर' से आया मेल
Gautam Gambhir gets Death Threat from ISIS : इंडियन क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि, गौतम गंभीर को ईमेल के जरिए 'ISIS कश्मीर' ने धमकी दी है। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
जान की धमकी मिलने के बाद गौतम गंभीर ने पुलिस को सूचना दी और तत्काल कार्रवाई की मांग की। राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ और मध्य दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक, गंभीर ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल को गंभीर को दो धमकी वाले ईमेल आये हैं। एक ईमेल दोपहर में आया और दूसरा शाम को आया। दोनों में 'आई किल यू' (I Kill U) लिखा था। यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। नवंबर 2021 में सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भी उन्हें इसी तरह का एक ईमेल मिला था।
गौतम गंभीर ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा था, 'मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत स्ट्राइक करेगा।'
पहलगाम में मंगलवार को बायसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी हैं। पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।