Jayant Chaudhary: वक्फ कानून मुसलमानों के हित में, विपक्ष गुमराह न करें… केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का आया बड़ा बयान

Jayant Chaudhary: वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं इसी बीच केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

Update: 2025-04-12 08:39 GMT

Jayant Chaudhary

Jayant Chaudhary: वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में रोजाना जगह जगह भारी प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। बंगाल में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन तो काफी हिंसक हो गया। इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस कानून को मुसलमानों के हित में बताया है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून वक्फ को लेकर पूरे डिटेल में बना है। इस संशोधित कानून के तहत किसी की जमीन नहीं जाएगी। संसद में वक्फ संशोधन विधेयक लोकतनत्र की पूरी प्रक्रिया के बाद सदन से पारित हुआ है।

विपक्ष पर बरसे जयंत चौधरी

विपक्ष पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि किसी उत्तेजना में आकर इस कानून पर फैसला न लें। लोगों को इस कानून लेकर भड़काया जा रहा है। इस कानून को बनाने में बहुत एक्ससाइज लगी है इसे थोड़ा समय दिया जाए। जमीनी स्तर पर इस कानून का पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। लोग NDA में शामिल हो रहे हैं। इन सब के अलावा जातिगत जनगणना पर भी जयंत चौधरी ने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही कॉम्प्लेक्स मुद्दा है। यह कांग्रेस के समझ से काफी परे है। वो ये नहीं समझ पा रही है कि इससे देश में सबकुछ बदल जायेगा।

तहव्वुर राणा एनआईए की गिरफ्त में इससे विपक्ष को क्या दिक्क्त है- जयंत

जयंत चौधरी ने तहव्वुर राणा पर बयान देते हुए कहा कि आज मुंबई हमले का आतंकी हमारे भारत में एनआईए के गिरफ्त में है। ये भारत सरकार के काम का परिणाम है। लेकिन इसको लेकर जो विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहा है उसे नहीं पता कि ये कितना सेंसिटिव मुद्दा है। कनाडा ने राणा को अपने यहाँ संरक्षण दिया था लेकिन आज वो भारत की गिरफ्त में है। हमारी एनआईए टीम उससे पूछताछ कर रही है इससे विपक्ष को क्या दिक्क्त हो रही है।

Tags:    

Similar News