Amarnath Yatra 2025: भारत-पाक तनाव के बीच अमरनाथ यात्रा की तैयारी जारी, सुरक्षा व्यवस्था काफी तेज
Amarnath Yatra: पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है l जिसके बाद भारत में सुरक्षा तेज हो गई है l
Amarnath Yatra 2025: आज पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाने के बाद भारत की आंतरिक सुरक्षा तेजी हो गई है l 3 जुलाई से शुरू होने वाले अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है l देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं l अमरनाथ यात्रा के लिए हिमलिंग की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुफा मंदिर परिसर को लोहे की ग्रिल से सुरक्षित किया गया है।
इस सिलसिले में श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया है कि एक विशेषज्ञ टीम को जल्द ही अमरनाथ गुफा भेजा जाएगा, जो हिमलिंग की निगरानी और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी उठाएगी। यह टीम सुनिश्चित करेगी कि कोई भी श्रद्धालु हिमलिंग से छेड़छाड़ न कर सके, विशेष रूप से उन तीर्थयात्रियों के संदर्भ में जो यात्रा के निर्धारित आरंभ से पहले ही दर्शन की कोशिश करते हैं।
हिमलिंग की पहली तस्वीर आई सामने
अमरनाथ गुफा में हिमलिंग की पहली तस्वीर सामने आ गई है l जिसे देखकर श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ गया है l रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष हिमलिंग ने चौड़ाई में अपेक्षाकृत अधिक विस्तार लिया है और इसकी ऊंचाई 8 से 10 फीट के बीच आंकी गई है। बता दें कि अमरनाथ गुफा में मौजूद हिमलिंग को देखने के लिए देशभर से लोग यहां आते हैं l इस बार भी यात्रा को लेकर यात्री काफी इंतजार में है l अमरनाथ की यह यात्रा 38 दिन की होगी l यह श्रावण पूर्णिमा से शुरू होके रक्षाबंधन के दर्शन के साथ समापन होगा l
यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने हाल ही में यात्रा मार्ग और सुविधाओं का निरीक्षण किया है। यात्रा में भाग लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, जिसमें 13 से 70 वर्ष की आयु के श्रद्धालुओं को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, हर तीर्थयात्री के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है।