लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी , 102 सीटों पर नामांकन शुरू

Update: 2024-03-20 07:15 GMT

नईदिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग ने आज इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 27 मार्च तक नामांकन होंगे। बिहार में त्योहार के चलते शेड्यूल में बदलाव किया गया है। यहां नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 28 मार्च निर्धारित की गई है। स्क्रूटनी 30 मार्च को होगी। बिहार के कैंडिडेट अपना नाम 2 अप्रैल तक वापस ले सकेंगे। पहले चरण में होने वाले चुनाव में पुडुचेरी, मिजोरम, मेघालय, मध्य प्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नगालैंड, अंडमान निकोबार राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।

बिहार छोड़ अन्य राज्यों में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार, 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार, 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों में हुए मतदान की मतगणना चार जून को होगी। 

Tags:    

Similar News