Rahul Gandhi: राहुल गांधी के 'दोहरे मतदान' दावे पर चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा, शकुन रानी मामले में जारी किया नोटिस
Rahul Gandhi: कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस भेजा है और उनसे उन दस्तावेजों की मांग की है, जिनके आधार पर उन्होंने आरोप लगाया था कि शकुन रानी ने दो बार वोट डाला। राहुल गांधी ने यह दावा पिछले हफ्ते नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था।
चुनाव आयोग ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा था कि मतदान अधिकारी के रिकॉर्ड के अनुसार, शकुन रानी नाम की महिला ने दो बार मतदान किया। लेकिन जांच में पता चला कि शकुन रानी ने केवल एक बार ही वोट दिया है। इसके अलावा, आयोग ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा पेश किया गया टिक मार्क वाला दस्तावेज मतदान अधिकारी की ओर से जारी नहीं किया गया था।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वे उन सबूतों को प्रस्तुत करें जिनके आधार पर उन्होंने दो बार वोट डालने का दावा किया है, ताकि इस मामले की पूरी जांच की जा सके।
वहीं, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चुनाव आयोग ने कहा है कि 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची के बाद से अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने नाम जोड़ने या हटाने के लिए कोई शिकायत या दावा नहीं किया है।
आयोग ने बताया कि ड्राफ्ट सूची पर 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें पात्र लोगों के नाम जोड़ने या अयोग्य नाम हटाने का मौका दिया गया है।
विपक्षी दल इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे है और कह रहे है कि जरूरी दस्तावेजों की कमी के कारण कई पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची से बाहर हो सकते है। चुनाव आयोग ने भरोसा दिया है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से बाहर नहीं रहेगा। अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को जारी की जाएगी।
इस बीच, कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी के बयान पर जांच शुरू कर दी है और दस्तावेजों के आधार पर मामले की गहराई से पड़ताल कर रहे है।