नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल ने छोड़ी सांसदी, विधानसभा चुनाव जीतने वाले 11 सांसदों ने दिया इस्तीफा
नईदिल्ली। मप्र-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव लड़ने वाले सभी सांसदों ने आज अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ इन राज्यों में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस और बढ़ गया है।
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी के 11 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। इसमें मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक हैं, वहीँ राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा का नाम शामिल हैं।छत्तीसगढ़ में अरुण साव और गोमती साई, रेणुका सिंह ने इस्तीफा दिया है।इन सभी सांसदों ने आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंपा।
बता दें की राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे बाबा बालकनाथ ने अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। अब सवाल उठ रहा है की क्या वे सीएम पद की रेस से बाहर हो गए है।वहीँ मप्र में सीएम पद के दोनों प्रबल दावेदार नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल के इस्तीफे से संस्पेंस बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ में भी अरुण साव और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच दावेदारी मानी जा रही है।