शिवराज सिंह चौहान के घर आई लाडली लक्ष्मी, पोती को देख झूम उठे पूर्व CM, जानें कौन सी बहू बनी मां
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर बड़ी खुश खबरी आई है। उनके बेटे कार्तिकेय पिता बन गए हैं। बहू अमानत ने बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची के जन्म की खुशी को शेयर करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी का स्वागत किया है। उन्होंने लिखा कि हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है। कार्तिकेय पिता बन गए। अमानत मां। कोकिला अब दादी हैं और मैं दादा। कुणाल और ऋद्धि चाचा और चाची। अनुपम जी नाना, रुचिता जी नानी और आर्यन मामा।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि 2025 में हमारे घर दो बेटियां आई-अमानत और ऋद्धि। फिर 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ। स्वागतम लक्ष्मी। साधना शिवराज
गायत्री मंत्र का जाप करते रहे 'मामा'
ओटी के बाहर इंतजार करने के दौरान शिवराज सिंह चौहान गायत्री मंत्र का जाप करते हुए नजर आए। इसके बाद जैसे ही डॉक्टर बच्ची को लेकर बाहर तो मौजूद परिजन खुशी से झूम उठे। बच्ची को देखने के लिए सभी ने डॉक्टरों को घेर लिया। वहीं, बच्ची को लिए डॉक्टरों ने पिता से पूछा बोल दीजिए क्या आई। तब पिता बने कार्तिकेय ने कहा कि 'इला' आई है। वहीं, साधना सिंह चौहान ने कार्तिकेय से बच्ची के कान में गायत्री मंत्र सुनाने के लिए कहा। कार्तिकेय के ऐसा करने के बाद खुद भी शिवराज सिंह चौहान उठे और उन्होंने बच्ची के सामने मंत्र का जाप किया।
डॉक्टरों ने जो बताया वह सुन परिजन चौंके
बच्ची को देखने के बाद परिजनों ने पूछा की इसकी आंख तो पहले से ही खुली हुई है। इस पर डॉक्टरों ने जानकारी दी कि पैदा होते समय भी बच्ची की आंखें खुली हुई थी। इसके बाद बच्ची के स्वास्थ्य और वजन को लेकर जानकारी दी कि मासूम का वजन करीब 2. 357 KG है। इसके बाद डॉक्टरों ने घरवालों से लाए हुए नए कपड़ों को लेकर जानकारी ली।
कब हुई थी शादी
बता दें कि एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की शादी 6 मार्च 2026 को जोधपुर के ऐतिहासिक उम्मेद भवन पैलेस में एक भव्य समारोह में हुई थी। मारवाड़ी रीति-रिवाज से हुई शादी में देशभर के कई राजनेता और हस्तियां शामिल हुए थे।